चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए तैयार करे रोडमैप - आयुक्त
आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 मेरठ के निदेशक मंडल की 26वीं बैठक
मेरठ। बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 मेरठ के निदेशक मंडल की 26वीं बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त द्वारा जनपद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने हेतु भूमि चिन्हांकन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुये कहा कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अवस्थिति सहित रोडमैप तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थान चयन करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उक्त स्थान पर विद्युत आपूर्ति सुगमतापूर्वक हो सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त डा अमित पाल शर्मा, एसपी टै्रफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, आरटीओ हिमेश तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि0 के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment