यूपी  सिपाही ने लिखा अनोखा लीव लैटर साहब! 

‘छुट्टी दे दो, बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता मिला है’

सर छुट्टी दे दो अब तो उम्र भी अंतिम सीढ़ियों पर है

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रूखाबाद के एक सिपाही का लीव लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह प्रार्थना पत्र अपने उच्च अधिकारी यानी सीओ को लिखा है। इस लीव लेटर का विषय है शादी करने के लिए कन्या दर्शनाथ अवकाश, छुट्टी के लिए लिखे प्रार्थना पत्र में सिपाही ने रिश्ते नहीं मिलने का मर्म बयान किया है।



सर छुट्टी दे दो अब तो उम्र भी अंतिम सीढ़ियों पर है

ऐसे ही एक सिपाही का लीव लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूपी के फर्रूखाबाद के एक सिपाही ने यह प्रार्थना पत्र अपने उच्च अधिकारी यानी सीओ को लिखा है। इस लीव लेटर का विषय है ”शादी करने के लिए कन्या दर्शनाथ अवकाश”. छुट्टी के लिए लिखे इस प्रार्थना पत्र में सिपाही ने शादी के रिश्ते नहीं मिलने का मर्म बयान किया है, लेकिन जिस अंदाज में लेटर लिखा गया है सोशल मीडिया पर लोगों को गुदगुदा रहा है। सिपाही ने लेटर में यह भी लिखा है कि पुलिस की नौकरी लगे तीन साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक अच्छा रिश्ता नहीं मिला है। इसके साथ ही कहा है कि उम्र भी अब अंतिम सीढ़ियों पर है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts