मानव तन का मूल भगवान प्राप्ति है-मोहित भारद्वाज
हापुड़। जनपद हापुड़ पिलखुवा के गोयल रिजेन्सी में चल रही श्री गणेश शिव महापुराण कथा के सप्तम दिवस में कथा वाचक व ज्योतिष पंडित मोहित भारद्वाज ने बताया कि मानव तन का मूल भगवान प्राप्ति है, तुम्हें यह जीवन मिला है तो उसमें बाबा भोलेनाथ की भक्ति और सत्कर्म करते चलो, उन्होंने बताया कि मानव को कभी कठिन समय में विचलित नहीं होना चाहिए,परमात्मा और मानव में एक ही अंतर है परमात्मा सभी की सोचता है और मानव अपनी सोचता है।
व्यास ने बताया कि सतयुग में लोगों की उम्र 1 लाख वर्ष होती थी और लंबाई 32 फुट होती थी, उसके बाद त्रेता युग मे लोगों की उम्र 10 हजार वर्ष होती थी और लंबाई 21 फ़ुट होती थी, उसके बाद द्वापर युग मे लोगों की उम्र 1 हजार वर्ष होती थी और लंबाई 11 फुट होती थी, और अब कलयुग में मानव की लगभग 100 वर्ष होती है और लंबाई 5.5 फुट होती है, उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म मे कई भगवानों की पूजा नहीं होती है हिन्दू धर्म में भगवान को कई रूप मे पूजते है यानी भगवान के कई रूपों की पूजा होती है परंतु कई भगवानों की पूजा नहीं होती है, संसार में सबसे पहले हिन्दू धर्म को अपनाया गया, यानी बृहमा एक है लेकिन रूप अलग अलग है जैसे ब्रह्मा जन्म देने वाला, विष्णु पालन करने वाला, महेश संगार करने वाला है उन्होंने बताया कि जब यह बात विदेश मे पता चली तो विदेशों ने समझ लिया कि ये सब गोड है और विदेशियों ने उसका मतलब जी से जानरेट(पैदा करने बाला),औ यानि ओपरेटर (सृष्टि चलाने वाला),डी यानी डिस्ट्रव(खत्म करने वाला),इसलिए उन्होंने गोड शब्द से बृहमा यानी भगवान की तुलना की इसलिए आप सबको गर्व होना चाहिए कि आप हिन्दू है, तत्पश्चात भगवान गणेश और रिददी, सिददी विवाह की मनमोहक झांकी निकाली गई।
इस मौके पर कथा वाचक पंडित मोहित भारद्वाज, पंडित यश कुमार, दिव्या अग्रवाल, मंजू सिंघल, अंजना गुप्ता,पूनम सिंघल,प्रिया गोयल,सोनिया कंसल, मधु मित्तल, प्रीति मित्तल, रेखा सिंघल,ज्योति, वंदना, प्रियंका, रुचि, सिंधु त्यागी, मानशी,राखी,प्रिया गोयल, नीतू वर्मा ,सचिन मित्तल, कपिल अग्रवाल, कपिल वर्मा, नीतीश गुप्ता, अनुज सिंघल, अंकित अग्रवाल,जय भगवान सिंघल,सलभ शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल सहित सैकङो महिलाओ और पुरुष शामिल थे।
No comments:
Post a Comment