प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 'राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

मेरठ। सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर एवं शहर के प्रख्यात विद्यालय के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर को विगत 29 वर्षो से निरन्तर शैक्षिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने तथा छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए नवोन्मेषी शैक्षिक प्रक्रिया को अपनाने में अग्रणी रहने पर मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा "राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसके अन्तर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, रजत पदक एवं नकद ₹50,000/- प्रदान किए गए।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शैक्षिक जगत में उत्कृष्ट सेवाएँ देने एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चंद शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमें विभिन्नों चरणों के चयन के कठिन मानदंडों को पार कर सीबीएसई स्कूलों से चुने गए मात्र 2 शिक्षकों में से  शेखर का चयन भी हुआ था।विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग, शिक्षकों एवं छात्रों ने श्री शेखर जी की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts