जाट आरक्षण की माँग को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा की एक मीटिंग 

मेरठ। आश्रय बैकंट हाल गंगा नगर मेरठ में आयोजित की गई मीटिंग में भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सौदान सिंह ने की कार्य क्रम का संचालन करते हुए  ज़िला संयोजक सुधीर चौधरी ने आरक्षण की माँग को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की ।  24 सितंबर को शगुन फार्म कंकरखेडा में होनेवाली सभा में केन्द्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण की बहाली हेतु विचार के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे का आवाहन किया । सभा में नरेंद्र सिंह रजपूरा  ज़िला जाट सभा मेरठ के ओमवीर सिंह राठी जितेंद्र सिंह धामा अशोक चौधरी सत्येन्द्र तोमर सत्येन्द्र चौधरी अरुण चौधरी प्रो डॉ अभिषेक डबास, अशोक पंवार आर पी सिंह ध्रुव नारायण, सेवाराम डबास,वीरेंद्र डबास एडवोकेट आदि सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखायी दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts