सीसीएस में मेगा हंट इंवेट कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ । सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की ओर से एकल गायन समूह गायन टैलेंट  मेगा हंट मेगा इवेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ।परिसर के विभिन्न विभागों से छात्र.छात्राओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में देशभक्ति रागनी फिल्मी गाने अंग्रेजी एवं रशियन गानों को गाकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया जिसमें स्क्रीनिंग के पश्चात अगले राउंड के लिए प्रतिभागी चयनित हुए।  कार्यक्रम में जज की भूमिका में आर जी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के के जैन कॉलेज खतौली के प्रोफेसर राजीव कौशिक एवं इस्माइल कॉलेज मेरठ से डॉ ममता सिंहए डॉक्टर कविता गर्ग एवं डॉक्टर दीक्षा सिंह ने छात्र.छात्राओ की गायन प्रतिभा का मूल्यांकन कर निर्णय सुरक्षित किया ।कार्यक्रम में साहित्यिक संस्कृत परिषद की समन्वयक प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता ,प्रोफेसर भूपेंद्र राणा, प्रो आराधना डॉक्टर जितेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय अभियंता मनीष मिश्रा प्रोफेसर , कुमारी दिव्या शर्मा , देवेंद्र ,सहदीन, सत्यपाल ,शेखर, उन्नति शर्मा उपस्थित रहे  । प्रोफेसर दिनेश कुमार  कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका में रहे उन्होंने छात्र.छात्राओं को हार जीत से परे बेहतर प्रदर्शन हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts