आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत 91लोगों ने स्वैक्षिक रक्त दान किया 

मेडिकल कैैम्पस में रक्तदान शिविर का आयोजन 

 मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज  से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के रक्त कोष ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के नयी लाइब्रेरी, मेडिकल कॉलेज कैम्पस में  प्रधानाचार्य  आर सी गुप्ता के नेतृत्व  में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे कुल 110 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा कुल 91 यूनिट रक्त दान हुआ।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी  डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया  देश के  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिवस के पावन उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत देश व्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में मेडिकल कॉलेज रक्त कोष ने स्वैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया।



कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा ऋतुराज राणा तथा मेयर आहुवालिया के कर कमलों द्वारा संपादित किया गया। मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा धीरज राज, एस आई सी डा श्याम सुन्दर लाल एवम प्रभारी अधिकारी रक्त कोष डॉ प्रिया गुप्ता ने फीता काटकर कर शिविर को प्रारंभ किया।ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पूजा फोगाट ने रक्त दान शिविर में पहुंच कर न केवल युवाओं के रक्तदान के प्रति जोश की सराहना की बल्कि रक्तदान भी किया।कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा धीरज राज ने कहा कि रक्त दान महादान है मेडिकल कालेज प्रशासन सभी रक्त दाताओं का सदा आभारी रहेगा। प्रभारी अधिकारी रक्त कोष डॉ प्रिया गुप्ता ने बताया कि 1 यूनिट रक्तदान करने से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है। सह प्रभारी अधिकारी डॉ वीर करुणा का सराहनीय सहयोग रहा तथा रक्त दान शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, एमबीबीएस तथा डीएमएलटी के छात्र छात्राओं ने रक्त दान किया। भाजपा के युवामोर्चा अध्यक्ष श्री अंकुर कुशवाहा, युवामोर्चा मंत्री श्री विनोद तथा श्री पियूष का महत्पूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ एस एस लाल, डॉ निधी वर्मा, डा प्रीति सिंह ,डा वी डी पाण्डेय, डा नीलम सिद्धार्थ गौतम, डा वीर करुणा, डा अंशु, डा दीपाली, जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक, एमबीबीएस के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। रक्त कोष काउंसलर रश्मि विष्ट, रक्तदान लैब टेक्नीशियन अंशुमान राघव, दीपक,देवेंद्र एवम स्टाफ नर्स प्रिया शर्मा,वंदना तथा डी एम एल टी के छात्र छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts