आइये हम सब मिलकर देश को शिखर पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ’’महोत्सव’’ के रूप में मनाये- डॉ सुधीर गिरि
वेंक्टेश्वरा में दूसरे दिन वृहृद रक्तदान शिविर एवं मेगा स्वच्छता महाअभियान का शानदार आयोजन
-प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिखा दिया कि ये बदलता हुआ बढता भारत है- राजीव तरारा, विधायक, धनौरा
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (सेवा पखवाडा) के दूसरे दिन वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहृद रक्तदान शिविर’’ एवं ’’मेगा स्वच्छता अभियान’’ चलाया गया। जिसमें पुलिसकर्मी/जवानो, किसानों, जनप्रतिनिधियों छात्र एवं शिक्षको, स्वयंसेवी संगठनों ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए चार सौ से अधिक यूनिट रक्तदान कर देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपने प्यार एवं विश्वास की झलक देते हुए लोगो का जीवन बचाने की शपथ ली। इसके साथ ही वेंक्टेश्वरा संस्थान परिसर में ’’सघन स्वच्छता अभियान’’ चलाकर आदरणीय प्रधानमंत्री के ’’स्वच्छ भारत-स्वास्थय भारत’’ मिशन को आगे ले जाने का अवाहृान किया।
विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल के ए-ब्लॉक में आयोजित रक्तदान शिविर एवं मेगा स्वच्छता अभियान’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, जिलाधिकारी अमरोहा राजेश त्यागी, विधायक धनौरा राजीव तरारा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, युवा मोर्चा अमरोहा के जिलाध्यक्ष शुभम चौधरी आदि ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर एडीएम सुरेन्द्र सिंह, एडीएम मायाशंकर, सीएमओ डॉ एसपी सिंह, डिप्टी एसपी विजय राणा, क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ वीपीएस अरोडा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आईबी राजू, डॉ नौशाद, डॉ गरिमा भटनागर, डॉ दिव्या गिरिधर, नीतूश्रीपाल, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, अखिल नायर, पोलिन, दीपक वर्मा, फरहीन, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अनुभूति, महामंत्री अभिनव कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment