घर के बाहर खड़े युवक पर जानलेवा हमला
सोने की चेन लूटकर हुए फरार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बीच सड़क गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। घर के बाहर खड़े युवक पर बाइक सवार दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह आसपास के लोगों ने पीड़ित को दबंगों से बचाया और जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने दबंगों पर लूटपाट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
गोला कुआं स्थित आजाद रोड निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र यासीन का आरोप है कि गुरुवार देर रात वह अपने घर के गेट पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन दबंग अकरम के पास पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित अकरम का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए पिस्टल तान दी। उसके गले में मौजूद सोने की चेन लूट ली।
वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए। रात करीब 11:00 बजे पीड़ित अकरम अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंचा और दबंग पर जानलेवा हमला करने और चेन लूटने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन आरोपी नहीं मिल पाए हैं। तहरीर में लूट की बात गलत है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment