स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत छावनी परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान  

मेरठ। स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत छावनी परिषद एवं  एनजीओ (द ग्रोइंग पीपल) द्वारा संयुक्त रूप से कैंट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देशन में  चलाया गया। 

 शुक्रवार को सफाई अधिक्षक वीके त्यागी के नेतृत्व में रजबन व सदर के इलाकों में  नाला सफाई  की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया गया । जिसमें दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने सदर क्षेत्र में  नालों में जाल लगा कर पन्नी, प्लास्टिक जैसे वेस्ट मेटेरिल को नालों से बाहर निकाला गया। दुसरी तरफ  एनजीओ (द ग्रोइंग पीपल) की अध्यक्षता अतिथि चंद्रा की उपस्थिति में रजबन स्थित मातादीन फुटबॉल ग्राउंड में एनजीओ कर्मचारियों ने छावनी परिषद सफाई कर्मचारीयों के साथ मिलकर जगह जगह पड़ी पन्नी व प्लास्टिक की बोतलें सहित कुंडा करकट  एकत्रित किया गया। इस अवसर पर सीईओ ज्योति कुमार ने बताया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मेरठ कैंट को दुसरे नंबर से एक पर लाने के लिए छावनी परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कैंट क्षेत्र की जनता से भी अपील की है इस अभियान में सहयोग करें तथा कुंडा व वेस्टेज डोर टू डोर कुंडा उठाने आ रहे छावनी परिषद कर्मचारीयों का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts