साइबर अपराधियों की कमर तोडेंगे कमांडो
हर थाने से पांच पुलिस कर्मियों को दी जाएगी विशेष ट्रेर्निंग
मेरठ। अब थाना स्तर पर पुलिस साइबर अपराधियों की कमर तोडेगी । इसके लिए विशेष ट्रेनिंग देकर एक्सपर्ट कमांडो को तैयार करेंगे । शासन की ओर से कार्यक्रम जारी किया जा चुका है जल्दी ट्रेनिंग शुरू होगी साइबर अपराध अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिले के अपर पुलिस अधीक्षक को इसकी कमान संभालेंगे।
साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लाने के लिए पिछले वर्ष जिले में साइबर सेल का गठन किया गया था। ठगी के शिकार लोग यहां पर शिकायत दर्ज करने लगे शिकायत बढ़ने लगी तो सेल की मदद के लिए हर थाने में साइबर हेल्थ डेस्क बना दी गई यह डेस्क भी पत्र वाहक की भूमिका में नजर आई। यहां आने वाली शिकायत साइबर्स सेल को भेज दी जाती और शासन ने बड़े बदलाव की योजना तैयार की है साइबर हेल्प डेस्क का विस्तार किया जाएगा केवल एक्सपर्ट ही इसका हिस्सा होंगे।
लखनऊ से आएगी एक्सपर्ट की टीम
हर थाने के पास पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग मिलेगी इसमें इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल महिला कांस्टेबल शामिल होंगे इन सभी को लखनऊ से आने वाली एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी साइबर थकी की पहचान बचाओ उनके प्रकार से जुड़े सभी जानकारी इन्हें दी जाएगी।
हर थाने में लगेंगे जागरूकता बोर्ड
साइबर क्राइम से बचाव के लिए थानों में जागरूकता बोर्ड लगाए जाएंगे इन बोर्ड पर किस-किस तरह की ठगी की जा रही है इसकी अपडेट जानकारी मिलती रहेगी।
हर साल बढ़ रहे आंकड़े
2020 423
2021 1390
2022 1489
2023 1620 31 -अगस्त तक के आंकड़े
एचपी क्रीम अमित कुमार ने बताया कि थाना स्तर पर बनी साइबर हेल्प डेस्क को अपडेट किया जा रहा है यह टेक्स साइबर एक्सपर्ट संभालेगी इसके लिए प्रत्येक थाने से पांच पुलिस पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जल्दी यह ट्रेनिंग शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment