झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश माेहन ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ अभियान छेड दिया है। शनिवार को उन्होनें शिकायत मिलने पर झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीएमओ ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के चलते अपर जिलाधिकारी (नगर) एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के नोडल अधिकारी, अपंजीकृत एवं अप्रशिक्षित सेल द्वारा जनपद में अप्रशिक्षित एवं अपंजीकृत चिकित्सकों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही में एक चिकित्सक रविन्द्र वर्मा पुत्र ब्रहमपाल सिंह, न्यू सैनिक विहार कालोनी, कंकरखेड़ा, मेरठ के विरूद्ध थाना कंकरखेड़ा मेरठ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पूर्व में भी माह अगस्त, 2023 में छः झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सरूरपुर में तीन, थाना लिसाड़ी गेट में एक थाना मवाना में एक तथा थाना पल्लवपुरम में भी एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
आगामी दिवसों में भी झोलाछाप चिकित्सकों विरुद्ध जनपद के सभी ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्र में अभियान जारी रहेगा, ताकि जनपद वासियों को गलत इलाज के चलते किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही जनपद में पंजीकृत आयुष चिकित्सकों को एच एफआर एवं एचपीआर कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment