पति प्रेमिका के साथ हुआ फरार, पत्नी ने थाने में दी तहरीर

मोदीनगर । मेरठ मोदीनगर सीमा क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक शादी के तीन माह बाद ही पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया। विवाहिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। विवाहिता शिकायत दर्ज करने के लिए पहले परतापुर थाने की मोहिउ्दीन पुलिस चौकी पर पहुंची जहां से उसको बताया गया कि वो मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराए।

मुरादनगर निवासी एक युवती की शादी बीती मई में मोदीनगर के रोरी गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से पति उससे दुर्व्यवहार करता था। विवाहिता ने पति से कई बार कारण पूछा तो उसकी पिटाई कर शांत करा दिया गया। आरोप है कि उसके पति के खोड़ा निवासी एक महिला से संबंध है। विवाहिता ने पति को महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर युवक ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। विवाहिता के अनुसार उसका पति एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका के साथ फरार हो गया। विवाहिता ने पति को काफी तलाशा मगर उसका कोई पता नहीं लगा। महिला ने पति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts