कल से जिले शुरू होगा 33 वॉ अस्थाई लोहिया नगर थाना
अपराधियों पर कसेगी नकेल , परतापुर व लिसाडी गेट के कुछ लोहिया नगर थाने में होंगे शामिल
मेरठ। जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए जिले में 33 वा थान लोहिया नगर में आरंभ होने जा रहा है। फिलहाल अभी यह अस्थायी तौर पर कार्य करेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। नए थाने को कोतवाली सर्कल के तहत रखा जाएगा।
एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि लोहिया नगर में शुरू हो रहे थाने में खरखौदा , लिसाड़ी गेट, परतापुर, मेडिकल इन चार थानों के कुछ क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। इन चारों थानों के वर्तमान क्षेत्रों को उनसे अलग कर उन्हें लोहिया नगर थाने में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोहिया नगर थाने के साथ ही पिल्लोखड़ी थाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। लेकिन पिल्लोखड़ी थाने पर अभी जमीन नहीं मिलने का संकट आ रहा है। जिसकी वजह से इस थाने का प्रस्ताव अटका हुआ है। जमीन मिलते ही इस पर भी काम शुरू होगा। मेरठ में इस समय 31 थाने हैं। 2 नए थाने और शुरू होने से अपराध को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।
बता दें कि लंबे समय से लोहिया नगर उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग यहां एक थाना बनाने की मांग कर रहे थे। लगातार यहां आपराधिक घटनाएं बढ़ रही थीं।
इन थाना क्षेत्र से कटेंगे ये इलाके
परतापुर से यह क्षेत्र होगा शामिल- जैनपुर, बाजोट, जुर्रानपुर, चंदासारा सतीना मोहम्मदपुर गुमी। खरखौदा थाने से ले जाएंगे यह क्षेत्र- पीपली खेड़ा जाहिदपुर लोहिया नगर चंदोड़ी रसूलपुर जमुना नगर पीएसी और पीटीएस।लिसाड़ी गेट के ये क्षेत्र होगे नए थाने में शामिल- जाकिर कॉलोनी और दक्षिण जाकर कॉलोनी, फतेहउल्लापुर, हुमायूं नगर, इकबाल नगर, जमुनानगर होंगे सामिल।
No comments:
Post a Comment