कार्य से विरत रहे अधिवक्ता , रजिस्ट्री कार्यालय में की तालाबंदी 

मेरठ। हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को भी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे।इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी की। मवाना में वकीलों ने सीओ कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध जताया हुए धरना दिया। 

शनिवार को रजिस्ट्री कार्यालय व सीओ कार्यालय पर तालाबंदी की। इस दौरान वकीलों ने कार्यालयों के ताले जंड दिए। एमडीए कार्यालय में रजिस्ट्री कार्यालय में भी तालाबंदी कर दी। वकीलाें ने एलान किया कि जब तक हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर लिखे गये मुकदमों को वापस नहीं लिया जाता है। तब तक वे न सरकारी कार्य करने देंग न ही खुद कार्य करेंगे। वही मवाना में भी अधिवक्ताओ ने सीओ कार्यालय में ताले जड दिए। वहां के सरकारी कार्यालयों पर ताला लगा दिया। वकील वही पर धरने पर बैठ गये। बार एसाशिएशन ने निर्णय लिया कि जब तक हापुड में अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गये मुकदमें वापस नहीं किए जाते है। जब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts