गुटखे के पांच रुपये-मांगने पर होमगार्ड ने दिव्यांग को पीटा

मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद पिता-पुत्र पुलिस हिरासत में

मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में  गुटखे के पांच रुपये मांगने पर होमगार्ड ने अपने बेटे के साथ मिलकर दिव्यांग दुकानदार की पिटाई कर दी। मारपीट की वीडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने घटना के बाद मारपीट करने वाले पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। जिनके विरुद्ध शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है।

 इंदिरापुरम में रहने वाले होमगार्ड अरुण कुमार का बेटा निखिल शराब पीने का आदी है। गंगोल रोड पर दिव्यांग परविंदर बीड़ी सिगरेट की दुकान लगाता हैं। निखिल अपने दोस्तों के साथ परविंदर की दुकान पर शराब पीने के लिए आया था। तभी परविंदर ने गुटखे के पांच रूपये निखिल से मांग लिए, जिस वजह से उनमें कहासुनी होने लगी।इसी बीच नुकीली वस्तु निखिल के लग गई और खून निकलने लगा। जिसका पता चलते ही होमगार्ड अरुण आ गया। इसके बाद पिता-पुत्र ने मिलकर दिव्यांग की पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तत्काल ही पिता पुत्र को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर दी।परतापुर थाना प्रभारी का कहना है कि दिव्यांग की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने अपने स्तर से शांति भंग में कार्रवाई की है। यदि दिव्यांग तहरीर देते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts