रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन  

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय  के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग के तत्वाधान में सुभारती संघमाता विद्यार्थी क्लब ने रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

  प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक पक्ष का पता लगाने और चिकित्सा क्षेत्रों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता के विषय और उपविषय रचनात्मकता, सुभारती में जीवन और स्वास्थ्य सेवाओं में युवाओं को जोड़ना थे। प्रतियोगिता के लिए विभाग के विभिन्न संकायों के साठ छात्रों ने पंजीकरण कराया। प्रतियोगिता का निर्णायक डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अंशू कुमार सिंह, डॉ. मीनाक्षी मिश्रा, सुश्री याशिका भारद्वाज और श्री पुष्पेंद्र कुमार राजपूत ने किया। छात्रों का मूल्यांकन विषय प्रासंगिकता, रचनात्मकता और मौलिकता के मापदंडों पर किया गया। सुभारती में जीवन विषय के तहत प्रतियोगिता में श्री अंकुर विजेता बने, उनके बाद श्री सत्येन्द्र, सुश्री सुनीता सिंह, सुश्री अलका जयसवाल, कु. दिव्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। स्वास्थ्य सेवाओं में युवाओं को जोड़ने की थीम के तहत सुश्री नीम बगांग, सुश्री वैशाली रावत और सुश्री इल्मा अली को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए पहला और दूसरा पुरस्कार मिला। थीम कॉमेडी में प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में पैरामेडिकल साइंसेज विभाग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज किशोर मिश्र ने इस तरह की रचनात्मक भागीदारी के लिए विभाग के सुभारती संघमाता छात्र क्लब के समन्वयक और उसके सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts