पीएम मोदी के जन्म दिन पर युवा मोर्चा 73 यूनिट  रक्त दान  करेगा 

 मेरठ।  भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर  एनएक्सई भवन सर्किट हाउस में संपन्न हुई । युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा  ने बताया कि  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर के चल रहे हैं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  भी युवाओं के  उज्जवल भविष्य पर कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी के 73 वें जन्म दिन पर युवा मोर्चा 73 यूनिट रक्त दान करेगा। 

महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल  ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 17 तारीख से 2 अक्टूबर तक अनेकों अभियान करेगी जिसमें सभी मोर्चा प्रकोष्ठ कार्य करेंगे।युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक वोटो के लिए ही नहीं काम करती पार्टी साल के 365 दिन सामाजिक क्षेत्र में सामाजिक कार्य करती है और हमारा सौभाग्य है कि युवा मोर्चा रक्तदान कर भविष्य में किसी न किसी ऐसा ही व्यक्ति के जीवन बचाने का कार्य करता है युवा मोर्चा मेरठ महानगर 18 सितंबर को मोदी जी के 73 वे जन्म दिवस पूर्ण होने पर 73 यूनिट रक्तदान  करेगा और 500 युवाओं से संकल्प पत्र लेगा कि ऐसा ही व्यक्ति की रक्त आवश्यकता होने पर उसको रक्तदान करेगा व 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाएगा। इस मौके पर  मीडिया प्रभारी विक्रम शर्मा,  पीयूष शर्मा, विनोद जाहिदपुर, अखिल गोयल कमल मित्तल अम्बर अग्रवाल, प्रशांत सूर्यवंशी,  नेमू पंडित, रोहित आनंद, ईशु आहूजा अक्षित त्यागी, हेमंत, भरत शर्मा, विवेक त्यागी निशान त्यागी, राहुल राघव, राहुल राणा, हिमांशु नितिन गर्ग आदि रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts