स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने को बहादुरगढ़ और गोहरा आलमगीर सीएचसी होंगी अपग्रेड

- फर्नीचर और उपकरणों के लिए 66-66 लाख रुपए मिले

हापुड़, 29 सितंबर, 2023। शासन ने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जनपद के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) - बहादुरगढ़ और गोहरा आलमगीर को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - शासन से दोनों केंद्रों पर फर्नीचर और उपकरण स्थापित करने के ‌लिए 66-66 लाख रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया - पूरे सूबे के 12 जिलों में 13 सीएचसी अपग्रेड की जा रही हैं, इनमें हापुड़ जिले की दो सीएचसी हैं। जनपद के दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच-पांच चिकित्साधिकारी, एक-एक डेंटल सर्जन, तीन-तीन स्टाफ नर्स, एक-एक एक्स-रे टेक्नीशियन, एक-एक डेंटल हाईजिनिस्ट, दो-दो फार्मासिस्ट, एक-एक लैब टेक्नीशियन, एक-एक वरिष्ठ सहायक और एक-एक डार्क रूम सहायक समेत कुल 16 पद स्वीकृत किए गए हैं।
सीएमओ डा. त्यागी ने बताया - पांच चिकित्सा अधिकारियों में एक फिजिशियन, एक सर्जन, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट और एक रेडियोलॉजिस्ट का पद शामिल है। उन्होंने बताया - हापुड़ एक मात्र ऐसा जनपद है जहां दो सीएचसी अपग्रेड की जा रही हैं। शासन से स्वीकृत सभी 16 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। अन्य जिन जनपदों में एक-एक सीएचसी अपग्रेड की जानी है उनमें श्रावस्ती, बलिया, बलरामपुर, उन्नाव, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, महोबा, लखनऊ, मुरादाबाद, बदायूं और सुल्तानपुर जनपद शामिल हैं। 
सीएमओ ने बताया - बहादुरगढ़ और गोहरा आलमगीर में संचालित सीएचसी पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) वाला ही था, जबकि दर्जा सीएचसी का मिल गया था। अब इन दोनों सीएचसी के अपग्रेड होने से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा, खासकर मातृत्व स्वास्थ्य के मामले में बहुत मदद ‌मिलेगी। सरकार का प्रयास है कि कोई भी गर्भवती प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) से वंचित न रहने पाए और उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) को समय से चिन्हित कर लिया जाए, सभी प्रसव संस्थागत हों। दोनों सीएचसी पर फर्नीचर और उपकरण स्थापित होने और स्वीकृत पदों पर भर्ती होने के साथ ही इन सब सुविधाओं के अलावा सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ का परामर्श घर के पास ही मिल सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts