ट्रांसपोर्ट संचालकों के खिलाफ पिकअप ट्रक संचालकों का प्रदर्शन 

बेस्ट प्राइस के बाहर खड़ा किया लोडेड ट्रक, बताया पांच लाख रूपया बकाया 

मेरठ। बृहस्पतिवार को हाइवे पर बेस्ट प्राईज पर  ट्रांसपोर्ट संचालकों के खिलाफ पिकअप और ट्रक ऑनर्स ने प्रदर्शन किया। सुबह सुबह ट्रक ऑनर्स कंकरखेड़ा पर बेस्ट प्राइस के बाहर इकट्‌ठा हुए। मिलकर नारेबाजी विरोध प्रदर्शन किया। पिकअप  संचालकाें का कहना था  कि ट्रांसपोर्ट मालिकों पर 5 लाख रुपयों से ज्यादा की  बकाया है। जन्माष्टमी का त्योहार है, लेकिन पैसे न मिलने से हमारा पर्व भी सूना जा रहा है। काफी देर तक वाहन मालिकों ने वहां प्रदर्शन किया। इसके बाद कंकरखेड़ा थाने में तहरीर भी दी है।

सुबह करीब 7:00 बजे विभिन्न कंपनियों का माल लेकर ट्रक मेरठ के कंकर खेड़ा बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल के बाहर पहुंचा जिसमें बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल का सामान था। बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल के बाहर माल से भरे ट्रक को लाकर खड़ा कर दिया। संगम ट्रांसपोर्ट के मालिक को फोन करके बताया जब तक आप हमारा पैसा नहीं दोगे तब तक यह माल हम कंपनी में नहीं जाने देंगे।ट्रक संचालकों ने बताया कि संगम ट्रांसपोर्ट ने पिछले डेढ़ महीने से करीब 5 लाख रुपए बकाया पैसा नहीं दिया।जिस कारण ट्रक ड्राइवर को भी सैलरी नहीं दे पा रहे। वही ट्रक मालिकों का कहना है जब तक हमारा पैसा नहीं मिलता तब तक हम ट्रैकों में भरा सामान बेस्ट प्राइस शॉपिंग मॉल में नहीं जाने देंगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts