दो माह से वेतन न मिलने पर बीवीजी के कर्मचारी अनिश्चतकालीन हड़ताल पर
महापौर के कैंप कार्यालय पर किया हंगामा करते हुए जमकर की नारेबाजी
मेरठ। सूरज सूरजकुंड रोड स्थित महापौर कैंप कार्यालय के निकट नगर निगम के डिपो में हजारों की संख्या में आउटसोर्सिंग चालक पहुंचे जहां उन्होंने बीवीजी कंपनी के संचालक पर दो माह का वेतन न देने का आरोप लगाया। वेतन न मिलने तक वाहन चालक अनिश्चित कालीन के धरने पर चले गए हैं।
महापौर कार्यालय पर पहुंचें कर्मचारियों का कहना है कि दो वहां से वेतन नहीं मिलने से उन्हें परिवार के लालन पोषण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार कंपनी के संचालक से वेतन की मांग कर चुके हैं लेकिन उनके द्वारा अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। इसके चलते उन्होंने कर्मचारियों की सहमति के चलते और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।इस दौरान कर्मचारियों के नेता आशीष गहलोत ने कहा है कि जब तक कंपनी उनका वेतन नहीं दे देती है जब तक कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे। उनका कहना है कि पूर्व में भी कंपनी के ऊपर कर्मचारियों के वेतन न देने के आरोप लगा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment