आखिरकार  जाग्रति विहार एक्सटेंशन में आबंटियों को मिला कब्जा

किसानों, आबंटियों में हुआ समझौता, प्लाटों की पैमाइश का काम शुरू

मेरठ।  लंबे समय से  जाग्रित विहार एक्सटेंशन में किसानों, आबंटियों के बीच का विवाद सुलझता नजर आ रहा है। बृहस्पतिवार को डीएम दीपक मीणा ने मध्यस्ता कराते हुए किसानों को समझौते के लिए तैयार कर लिया है। वहीं मौके पर आबंटियों को कब्जा दिलाया। काफी देर तीनों पक्षों में बहस चलती रही। अंत में किसान राजी हुए और उन्होंने एक्सटेंशन के कुछ हिस्से में कब्जा देने पर सहमति दे दी। किसानों से सहमति मिलते ही वहां आबंटियों को कब्जे देने का काम शुरू हो गया। साथ ही प्लाटों की पैमाइश भी चालू कर दी गई है। सालों से भी लंबे समय से आबंटी यहां कब्जे का इंतजार कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। प्लाटों की पैमाइश कराकर काम शुरू कराया। जिसमें आज सेक्टर 5 के 12 प्लाटों व सैक्टर 3 के 1 प्लाट की पेमाईश कराकर काम शुरू कराया गया । इस मौके पर आवंटी नेता सुशील कुमार पटेल ने बताया कि नासूर बन चुके जागृति विहार एक्सटेंशन के विवाद से आवंटी पिछले 3 साल से परेशान थे तमाम तरह के प्रयासो के बावजूद भी आवंटियों को जब कोई आस नहीं बची थी। लेकिन अब प्लाटों के कब्जे मिलने से आवंटियों में खुशी की लहर है।

दूसरी ओर किसान पक्ष ने बताया कि आवंटियों की परेशानी और जिलाधिकारी के अनुरोध पर फिलहाल प्लाटों को वाद मुक्त किया है पर अगर भविष्य में आवास विकास परिषद द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नही किया गया तो किसान पुनः आंदोलन करेंगे। आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियन्ता, एडीएम सिटी, एसीएम, व सीओ सिविल लाईन रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts