चिकित्सकों ने रीढ़ की हडडी टीबी से पीडित मरीज को दिया नया जीवन दान
मेरठ। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने रीढ़ की हडडी की टीबी से पीडित मरीज को एन्टरोलेटरल डीकम्प्रेशन” नामक स्पाइन की सर्जरी कर नया जीवन दान दिया है। आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम मुरादपुर, सिम्भावली निवासी 24 वर्षीय महिला दो महीने से रीढ की हडडी की टी बी से पीडित थी। इसी क्रम में लगभग 1 माह पूर्व मरीज को पेरालाइसिस हो गया एंव वह चलने-फिरने में अक्षम हो गयी। शहर में कई जगह दिखाने के बाद परिजनो ने मेडिकल कालेज, मेरठ के हडडी रोग विशेषज्ञ डा कृतेश मिश्रा से सम्पर्क किया। मरीज को अस्पताल में भर्ती कर जांचे एंव एम आरआई कराई गयी। जिसमे पता चला टीबी के कारण मरीज के स्पाईनल कार्ड पर दबाव बना हुआ है जिसके लिए डा कृतेश मिश्रा की टीम द्वारा एन्टरोलेटरल डीकम्प्रेशन नामक स्पाइन की सर्जरी की गयी। ओपरेशन के लगभग एक सप्ताह बाद मरीज पूर्णतः स्वस्थ है एंव अपने पैरो पर चलने फिरने योग्य हो गयी है।
डा क्रितेश मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में रीढ की हडडी की टीबी बहुत प्रचालित है एंव समय पर डाक्टरी सलाह एंव जांच द्वारा इसका निदान सभंव है। ओपरेशन टीम में डा नितिन, डा राहुल, एंव डा शिवम मौजूद रहे तथा एनस्थिसिया विभाग के डा योगेश माणिक एंव डा प्रमोद मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने डा कृतेश मिश्रा एवम उनकी पुरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment