कलक्ट्रेट के पास हाईवे पार करता दिखा तेंदुआ, लोग में दहशत
वन अधिकारी तेंदूए की क्षेत्र में होने से किया इंन्कार , अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई आरंभ
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कलक्ट्रेट और सिसाना गांव के बीच में बाइक सवार गार्ड ने तेंदुआ दिखाई देने का दावा किया है। जिससे वह भयभीत हो गया। इससे पहले अहेड़ा गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने का शोर मचा था। वही वन विभाग ने अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी आरंभ कर दी हे।
सरूरपुर कलां गांव के रहने वाले ब्रजवीर सिंह ने बताया कि वह नौरोजपुर रोड पर कंपनी में गार्ड है एक बाइक पर लिफ्ट लेकर सिसाना गांव जा रहा था। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जैसे ही वह कलक्ट्रेट और सिसाना गांव के बीच पहुंचा तो एक तेंदुआ हाईवे पार करता हुआ नजर आया। उसने तेंदुआ देखते ही बाइक रोकी। उसने बताया कि तेंदुआ हाईवे पार कर कलक्ट्रेट की तरफ चला गया। गार्ड ने फोन कर फैक्टरी मालिक को तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी। जानकारी होने पर ग्रामीण भी दहशत में आ गए।
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होने से इंकार किया। इस मामले में हेमंत कुमार सेठ का कहना है कि कलक्ट्रेट के आसपास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना नहीं है, अगर ऐसा है तो गार्ड से संपर्क कर पंजों के निशान देखे जाएंगे।
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू
अमीनगर सराय के एक युवक ने सोशल मीडिया पर जंगल में तेंदुआ होने का वीडियो अपलोड कर दिया था। जिस पर संज्ञान लेकर वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी और युवक के खिलाफ सिंघावली अहीर थाने में तहरीर दी। डीएफओ हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की।
No comments:
Post a Comment