देवर के रेप की शिकायत करने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक 

मेरठ। बेशक सरकार ने तीन तलाक पर पांबदी लगा दी है। लेकिन तीन तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची एक महिला का सिर्फ इतना कसूर था कि देवर द्वारा उसे के किए गये रेप की जानकारी पति को दे दी। जिस पर पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।  अब पीड़िता दर-दर की ठोकर खा रही है, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा। पीड़िता ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की है।

  एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके देवर ने उसे घर में अकेली पाकर दुष्कर्म किया। महिला ने पति के आने पर देवर की शिकायत की तो पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया।पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो किया, लेकिन जांच के नाम पर उसे टरकाया जा रहा। पीड़िता मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts