जागरूकता शिविर में स्वदेशी निर्मित उत्पाद पर दी जानकारी
मेरठ। उ०प्र० माटीकला बोर्ड के द्वारा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माटीकला बोर्ड के सदस्य संजय प्रजापति, उप्रखादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से नामित अधिकारी, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक केनरा बैंक मेरठ एसकेमजुमदार तथा . जिला / परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी सोहन लाल अग्रवाल एवं बडी संख्या में आये माटीकला कारीगरों व अन्य अभ्यार्थीयों द्वारा भाग लिया गया।
जागरूकता शिविर में उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित लाभकारी योजनओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, तथा उक्त योजनओं से लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार की स्थापना हेतु अभ्यार्थीयों एवं कारीगरों को प्रोत्साहित किया गया। हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी डेलीगेट्स द्वारा भारत की परम्परागत हस्तकला की प्रति आकर्षक के विषय में जानकारी प्रदान कर इसकी महत्त्व एवं लोकप्रियता के विषय में प्रकाश डाला गया तथा देशी परम्परागत कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रति आकर्षक एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए. इस व्यवसाय के रूप में अपनाकर स्वरोजगार हेतु शासकीय योजनओं का लाभ उठाकर निजी उद्यान स्थपाना हेतु अभ्यार्थीयों को प्रेरित किया गया। माटीकला उत्पादों में निर्मित भोजन के स्वस्थ्य लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई एवं इस अवसर पर से केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजार प्रशिक्षण संस्थान (आरसीटी केनरा बैंक), कैम्पस में पौधारोपण भी किया गया।श्री सोहन लाल अग्रवाल जिला / परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मेरठ मण्डल मेरठ, द्वारा जागरुगता शिविर में आये सभी अधिकारी गण एवं अभ्यार्थीयों को धन्यवाद किया गया।
No comments:
Post a Comment