मेरठ चैप्टर चेयरमैन आचार्य मनीष स्वामी को ज्योतिष कोविद की मानद उपाधि से सम्मानित
मेरठ। भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद की 38 वीं वार्षिक सामान्य बैठक में मेरठ चैप्टर चेयरमैन आचार्य मनीष स्वामी को ज्योतिष कोविद की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के मेरठ चैप्टर की ओर से चैप्टर चेयरमैन आचार्य मनीष स्वामी और चैप्टर सचिव आचार्य कौशल वत्स ने मैसूर कर्नाटक में आयोजित 38 वीं वार्षिक बैठक और 128 वीं मैनेजमेंट कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में मेरठ चैप्टर की ओर से भाग लिया, चैप्टर सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि इस अधिवेशन में देश के लगभग 60 चैप्टर चेयरमैन, केंद्रीय मुख्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,सचिव, परीक्षा नियंत्रक ने भाग लिया जिसमें मेरठ के क्षेत्र में पिछले 5 वर्ष से ज्योतिष शिक्षा के क्षेत्र में लेखन, एवं शोधकार्य के अपना बेहतर योगदान देने एवं सामाजिक क्षेत्रों में ज्योतिष के प्रचार प्रसार के लिए आचार्य मनीष स्वामी को " ज्योतिष कोविद" की मानद उपाधि से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर ए बी शुक्ला ( सेवानिवृत आईएएस) द्वारा प्रमाण पत्र एवं शाल पहनाकर विभूषित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गायत्री देवी वासुदेव ,भोलानाथ शुक्ल, पंडित सतीश शर्मा, के रंगाचारी जी,एस त्यागराजन , परीक्षा नियंत्रक नवनीत कौशिक जी आदि राष्ट्रीय स्तर के विद्वान एवं ज्योतिष क्षेत्र में शोध कार्य में निरंतर लगे हुए प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहे।मेरठ चैप्टर चेयरमैन को मिली इस मानद उपाधि के लिए चैप्टर के सभी पदाधिकारियों, सचिव आचार्य कौशल वत्स, श्री सचिन अरोड़ा, गिरीश शर्मा, शलभ शर्मा,श्वेता शर्मा,डा अर्चना विश्नोई,राजेश शर्मा द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
No comments:
Post a Comment