शिक्षक है जीवन का आधार" "शिक्षकों को किया नमन"
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन
मेरठ। शिक्षक दिवस के अवसर पर ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एक छात्र छात्राओं तथा प्री- पीएचडी कोर्स वर्क के शोधार्थियों द्वारा "शिक्षक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं गीत, कविता और नृत्य के माध्यम से शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। बी एफ ए की छात्रा साक्षी द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति सभी के द्वारा साराही गई शोधार्थी राखी ने शिक्षकों को समर्पित अपने उद्बोधन ने कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है शिक्षकों के बिना मानव जीवन सार्थक नहीं है हम तो कच्ची मिट्टी के समान हैं हमको सही रूप में डालने का काम हमारे शिक्षक करते हैं अपने ज्ञान और समर्पण के माध्यम से शिक्षक अनगिनत लोगों के जीवन को आकार देते हैं शिक्षक दिवस के अवसर पर हमें उन सभी गुरुओं के प्रति अपनी कृतज्ञापित करनी चाहिए। सभी शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने प्रोफेसर अलका तिवारी को वह अन्य शिक्षको डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ डॉक्टर शालिनी पुष्प वह उपहार देकर सम्मानित किया। सभी शोधार्थी और विद्यार्थी ने माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी को पुष्प कुछ भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । संकाय अध्यक्ष कला प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा जी ने इस अवसर पर सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों शिक्षकों से केक कटवाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आरुषि अतिथि प्रवक्ता ललित कला विभाग एवं सबाहत तथा राखी ने किया ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के सभी शोधार्थियों तथा एम एफ ए व बी एफ ए के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से किया
No comments:
Post a Comment