उपभोक्ताओं से बेहतर संवाद स्थापित करें  -डा जयपाल सिंह 

 जांच समिति ने योजनाओ ंकी प्रगति रिपोर्ट ली 

मेरठ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी जाँच समिति द्वारा  शनिवार डिस्काॅम मुख्यालय स्थित मीटिंग हाॅल, ऊर्जा भवन  में जनपद मेरठ और बागपत में विद्युत योजनाओं के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक आहूत हुई। 

बैठक  प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति के सभापति डा जयपाल सिंह ‘वयस्त‘ की अध्यक्षता एवं  कुुंवर महाराज सिंह सदस्य,  दिनेश गोयल सदस्य,  अमित अग्रवाल विधायक मेरठ कैन्ट,  धर्मेन्द्र भारद्वाज एमएलसी,  सरोजनी अग्रवाल एमएलसी,  चैत्रा वी. प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि,दीपक मीणा जिलाधिकारी  की गरिमामयी उपस्थिति में आहूत हुयी। प्रबन्ध निदेशक  चैत्रा वी. द्वारा  सभापति को बुके देकर स्वागत किया और बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

 समिति द्वारा सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये।  समिति द्वारा विद्युत चोरी रोकने के उपायों की जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्ध में चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में एबीसी केबिल एवं आर्मर्ड केबिल लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ द्वारा की गयी कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया। 

 समिति द्वारा निर्देश दिये गये कि कर्मचारी/अधिकारी उपभोक्ताओं से बेहतर संवाद स्थापित करें, स्टाॅफ उपभोक्ताओं से सदव्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण समझ-बूझ के साथ करें। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को समय से बदला जाये तथा चोरी हुये ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य भी विभाग द्वारा किया जाये। उपभोक्ताओं को संयोजन देने के लिये किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा कार्यालय में आये वरिष्ठ नागरिक के कार्यों को प्राथमिकता करने हेतु कहा गया। आरडीएसएस के कार्यों की समीक्षा करते हुये इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर उच्चाधिकारियों को मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये गये।

समिति द्वारा सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों पर बकाये, विद्युत बिल के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक महोदया द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि राजस्व वसूली हेतु समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में फोन घुमाओं अभियान के तहत भी बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान जमा करने का आग्रह कर, बकाया जमा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे है। 

समिति द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने, वितरण परिवर्तकों पर लोड की गणना, परिवर्तकों पर भार को संतुलित करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। इस सम्बन्ध में  एसके पुरवार निदेशक(वाणिज्य) द्वारा समिति को अवगत कराया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित वितरण परिवर्तकों के भार को संतुलित करने हेतु वितरण परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, नये उपकेन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। जनपद मेरठ एवं बागपत में रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम द्वारा जर्जर तार, पोल, जर्जर विद्युत लाईनों को बदलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

समिति द्वारा वाणिज्यिक/औद्योगिक क्षेत्रों/इकाईयों को कनेक्शन देने की जानकारी प्राप्त की गयी। इस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि वाणिज्यिक/औद्योगिक क्षेत्र/ईकाइयों को उद्योग निति के अनुरूप नये विद्युत संयोजन निर्गत करने एवं जमा योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों को त्वरितगति से सम्पादित करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित झटपट/निवेश मित्र पोर्टल के अनुसार तय समय सीमा के अन्तर्गत संयोजन निर्गत किये जाते है। मेरठ क्षेत्र, मेरठ के अन्तर्गत जनपद मेरठ एवं बागपत में 1.अप्रैल से 31 अगस्त  तक उपरोक्त श्रेणी में कुल 4778 संयोजन निर्गत किये गये है। 

बैठक में अनुराग अग्रवाल मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, मेरठ,  सतेन्द्र सिहं मुख्य अभियन्ता(ट्रांसमिशन),  राजेन्द्र बहादुर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ,मुकेश कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम,सचिन कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, मेरठ आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts