कराची टू नोएडा में गीत लिखेंगे मेरठ के उमंग गोयल

 मेरठ। सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा आज कल सुर्खिया बटोर रही है इसी बीच मेरठ से एक ख़बर आ रही है हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय महामंत्री कवि उमंग गोयल भी इस मूवी में गीत लिखेंगे ।

उमंग गोयल कवि सम्मेलन के मंचो पर उभरते कवि है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया है यह पूरी मूवी में आपको भारत के प्रति प्रेम और समर्पण देखने को मिलेगा हॉल में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगेंगे वो इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर लेखक डेब्यू भी करने जा रहे है इस लिए उन्होंने फ़िल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी और निर्देशक भारत सिंह को यह मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है 26 जनवरी 2023 को यह मूवी रिलीस होने जा रही है मूवी और सीमा हैदर को लेकर लगातार विवाद चल रहा है उमंग का कहना है विवाद और विरोध बेबुनियाद है यह फ़िल्म राष्ट्रहित के लिए बनाई जा रही है सीमा हैदर को अभी कुछ भी कहना गलत है क्योंकि मामला है अभी सरकार एवं कोर्ट के अंतर्गत चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts