कारखाने से बाइक समेत कीमती सामान चोरी 

मेरठ। थाना लिसाडी क्षेत्र के आजाद राेड पर मंगलवार तेल रात्रि कारखाने के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिल सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

गोला कुआं आजाद रोड निवासी शाकिर पुत्र फैयाज का मकान के बराबर में कढ़ाई का कारखाना है। पीड़ित शाकिर का कहना है की रात्रि करीब 2:00 बजे वह कारखाना बंद कर अपने मकान में सोने चले गए थे सुबह जब कारखाने पर पहुंचे तो कारखाने का ताला टूटा हुआ था।पीड़ित शाकिर ने बताया कि कारखाने में मौजूद दो मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लाखों रुपए है और इनवर्टर बैटरी सहित अज्ञात चोरों ने अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

मामले में थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेंद्र कुमार का कहना है कि चोरी की सूचना मिली थी चोर कारखाने से मोटरसाइकिल सहित कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं जल्द चोरों की जानकारी जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts