गढ़मुक्तेश्वर के हिरनपुर गांव में ग्रामीणों को दिखा तेदूंआ 

हापुड़ । गुरूवार को गढ़मुक्तेश्वर के हिरनपुर गांव में ग्रामीणों को तेदूंआ  दिखने से हडकंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

 गुरूवार की रात को कुछ ग्रामीण खेत से ट्रैक्टर ट्राली से गांव की ओर लौट रहे थे। तभी उन्हें उन्हें गन्ने के खेत में कुछ हलचल सी दिखाई दी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की रोशनी डाली तो तेदूंआ विचरण कर रहा था। तभी ग्रामीणों ने शोर मचा  दिया। इस दौरान भाग कर पेड पर चढ गया। तभी कुछ युवकों ने उसकी वीडियों को बना कर वायरल कर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने मानें तो उनका कहना है यह तेदूंआ कई दिनों से दिखाई दे रहा है। लोगों ने दशहत के मारे खेतों पर जाना बंद कर दिया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts