मेडिकल कालेज  से फरार बरेली का कैदी गाजियाबाद से गिरफ्तार

वेब सिटी से गिरफ्तार कर  लाई मेडिकल पुलिस

मेरठ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से पुलिस सुरक्षा के बीच भागे कैदी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मेरठ पुलिस बंदी काले खां उर्फ तौफीक को गाजियाबाद से पकड़कर लाई है। बता दें कि कॉले खां उर्फ तौफीक 11 सितंबर को मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से 5 पुलिसवालों को चकमा देकर भाग गया था। बरेली से मेरठ में इलाज के लिए लाया गया काले खां 302 का मुल्जिम है। कैदी के भागने के बाद मेरठ मेडिकल थाने पर पांचों पुलिसवालों और कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

 बतादें बरेली जेल में बंद काले खां उर्फ तौफीक लीवर और फेफड़े के संक्रमण का मरीज है। बरेली जेल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए मेरठ रेफर किया था। बरेली पुलिस लाइन के 5 पुलिसकर्मी एक हेडकांस्टेबल और 4 कांस्टेबल मिलकर बंदी को मेरठ इलाज के लिए लाए थे। पहले पीएल शर्मा जिला अस्पताल ले गए थे। वहां भी मरीज की हालत ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों ने उसे एलएलआरएम में रेफर कर दिया। यहां कैदी का इलाज चल रहा था।तभी 11 सितंबर को सुबह 3.26 पर कालेखां पुलिस को चकमा देकर खिड़की का कांच तोड़कर अस्पताल से भाग गया। अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी कैदी भागता हुआ दिख रहा था। पुलिसवालों की जब आंख खुली तो कैदी को गायब देख हड़कंप मच गया। मिलकर कैदी को खोजते रहे लेकिन वो नहीं मिला। काफी देर तक साथ आए पुलिसवाले अपनी नाकामी उजागर होने के डर से मामले को छिपाए बैठे रहे। देर शाम उन्होंने मेरठ मेडिकल थाना पुलिस को बताया कि कैदी मेडिकल अस्पताल से भाग गया है। इसके बाद मेडिकल थाना पुलिस ने कैदी को खोजा लेकिन वो नहीं मिला।

बन्दी काले खाँ उर्फ तौफिक पुत्र आबिद खाँ निवासी फूटा दरवाजा कस्बा व थाना आवंला जनपद बरेली का रहने वाला है। पूरे मामले में मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद लगातार मेडिकल थाना पुलिस कैदी को खोज रही थी। 13 सिंतबर को टीम कैदी काले खां को लालकुंआ पुल के नीचे दादरी रोड थना बेवसिटी कमिश्नरी गाजियाबाद से पकड़कर लाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts