नयी संसद में महिला आरक्षण बिल की विशेष चर्चा में साक्षी बने शोभित विवि के छात्र- छात्राएं
मेरठ। बुधवार को शोभित विवि की छात्राओं और शिक्षिकाओं को भारत के नवनिर्मित 'पार्लियामेंट हाउस ऑफ इंडिया' की यात्रा करने का अद्वितीय सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरे के दौरान, वो सभी राज्यसभा के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर हो रही उत्साहवर्धक और महत्वपूर्ण बहस के साक्षी बने।
संसद के चल रहे वार्तालाप में, राज्यसभा सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने सभी सम्मानित सदस्यों के ध्यान को लॉबी की ओर आकर्षित करते हुए लॉबी में बैठी नारी शक्ति एवं विश्वविद्यालय की यूनिफॉर्म में बैठी शोभित विश्वविद्यालय की छात्राओं की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी से भी मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिंचवाया।
इस अवसर पर, विवि के कुलपति प्रो डॉ जयानंद ने छात्राओं और शिक्षिकाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा करते हुए और आने वाले समृद्धि भरे अनुभवों की और उनकी सकारात्मक भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विवि की छात्राओं और शिक्षिकाओं की भागीदारी हमारे विवि के लिए गर्व का स्रोत है। क्योंकि शोभित विश्वविद्यालय हमेशा से महिला सशक्तिकरण के पक्षधर रहे है। विश्वविद्यालय की ओर से इस दल में शामिल डॉ निधि त्यागी, डॉ प्रीती गर्ग और अर्पणा त्यागी और विश्वविद्यालय की छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर, सभी छात्राओं और शिक्षिकाओं ने इस अद्वितीय पल का साक्षी बनने पर विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, कुलपति प्रो जयानंद और विवि का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment