मंदिर के बाहर मोमोज का पैकेट फेंका, वाल्मीकि समाज का हंगामा

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी  क्षेत्र में एक मंदिर के बाहर मोामोज का पैकेट फेंकने पर हंगामा हो गया। मंदिर परिसर के बाहर अज्ञात लोग देर रात मोमोज का पैकेट रखकर चले गए। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे मांस बताकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते, देखते काफी भीड़ जमा हो गई और हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

माधवपुरम सेक्टर 3 स्थित पीपलेश्वर महादेव महर्षि वाल्मीकि मंदिर में बुधवार देर रात्रि क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। हंगामा करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि किसी ने मांस फेंककर हमारे मंदिर को अशुद्ध करने का प्रयास किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध पैकेट को चैक किया तो उसमें मोमोज निकले। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हंगामा करने वाले लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद समझाया, शांत करने के बाद जल्द आरोपियों की पहचान कराकर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस ने उस पैकेट को उठाकर गड्ढे में दबवा दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस सीसीटीवी चैक कर उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस तरह माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।

वहीं थाना प्रभारी ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। कुछ शरारती तत्व माहौल बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा किसी भी कीमत पर क्षेत्र के माहौल में अशांति नहीं फैलाने दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts