जन्माष्टमी पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन 

मेरठ । बीडीएस इण्टरनेशनल स्कूल बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा एवं विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसका आरंभ विद्यालय के नन्हे मुन्ने कृष्ण और राधा के मनमोहक नृत्य से किया गया। 

इस नृत्यनाटिका के माध्यम से बच्चों ने रूकमणी एवं सत्यभामा संवाद का प्रस्तुतीकरण किया। जिसने वहां खडे़ प्रत्येक जन का मन मोह लिया।इस सुन्दर प्रस्तुति के बाद कक्षा 9 की ईषा गौतम ने कृष्ण जन्मोत्सव का महत्व समझाते हुए एक कविता प्रस्तुत की जिसका सार था कि कृष्ण की महिमा अपरम्पार है।इसके अतिरिक्त किण्डन गार्डन विंग में अभिभावको को आमत्रिंत करने हेतु जन्माष्टमी झांकी का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत कारागार में कृष्ण जन्म एंव वासुदेव का यमुनापार जानाए कृष्ण जी की दही माखन हांढ़ी बृज में नन्द के घर कृष्ण जन्मोत्सव एवं विभिन्न बाल लीलाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। झाकी का शुभारंभ बीडीएस ग्रुप के चेयरमेन धर्मेन्द्र कुमार शर्माएव बीडीएस इण्टरनेशल स्कूल के प्रधानाचार्य  गोपाल दीक्षित  द्वारा किया गया। अन्त में नन्हे राधा कृष्ण ने अपने हाथो से बीडीएस ग्रुप के चेयरमेन धर्मेन्द्र कुमार शर्मा  एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  गोपाल दीक्षित को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए माखन मिश्री खिलाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts