हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने की गोली मारकर आत्महत्या 

 रात के समय पर परिवार जब सो रहे थे तब मारी गोली 

मेरठ। थाना  टीपीनगर क्षेत्र में बीती रात हिस्ट्रीशीटर अंकित भाटी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । गोली सीने में मारी । बताया जा रहा है कि रात लगभग डेढ़ बजे घर के लोग सो रहे थे, तभी उसने जान दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जागे तो वह खून से लथपथ पड़ा था।  मौके पर पहुंची टीपी नगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। 

टीपीनगर थाना पुलिस के अनुसार, बीती रात के समय अंकित भाटी ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके से तंमचे को बरामद कर  शव को पीएम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।  फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

अंकित भाटी टीपीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। अंकित भाटी पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें से हत्या का भी एक मुकदमा है। पुट्‌ठा गांव में ही हत्या की थी। 5 महीने पहले ही जेल काटकर आया है। अंकित भाटी के पिता गांव में ही खेती करते हैं। बड़ा भाई मनीष भी गांव में खेती करता है। अंकित की शादी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts