राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नरलाह इलाके में बुधवार सुबह पहली रोशनी के साथ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया था जबकि सेना का एक जवान शहीद होने के साथ ही एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित तीन सुरक्षाकर्मी ऑपरेशन में घायल हो गए।सेना के एक श्वान ने भी अपने संचालक की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “माना जा रहा है कि छिपे हुए आतंकवादी दो से तीन हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।” उन्होंने कहा कि रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
No comments:
Post a Comment