संकल्प विद्या दान पर कार्यक्रम का आयोजन
गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए बांटे गये चैक
मेरठ। शिक्षक पर्व के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह की अध्यक्षता एवं डॉक्टर गीता चौधरी व डॉक्टर भारती शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जुर्रानपुर में "संकल्प सामुदायिक उत्तरदायित्व का" कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा प्रोत्साहन हेतु एस डी के हाई स्कूल जुर्रानपुर में "श्री विद्या: संकल्प विद्या दान का" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंजू सिंह, प्रो भारती दीक्षित, प्रो अनुजा गर्ग, प्रो मंजू रानी, प्रो मोनिका चौधरी, प्रो अनीता गोस्वामी, प्रो गीता चौधरी डॉ भारती शर्मा, डॉ मनीषा भूषण, डॉ शबीना परवीन एवं डॉ रिचा राणा ने ग्राम जुर्रानपुर के एसडीके हाई स्कूल, जुर्रानपुर की ग्यारह बालिकाओं की फीस एवं शिक्षा संबंधी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति का संकल्प लिया था। जिसके प्रयोजनार्थ हेतु प्रत्येक प्राध्यापक द्वारा चयनित बालिका को शिक्षा हेतु फीस एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु ₹6000 रू का चेक प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने आरोही , प्रो भारती दीक्षित ने वैशाली , प्रो अनुजा गर्ग ने मानसी , प्रो मंजू रानी ने आद्या प्रोफेसर मोनिका चौधरी ने नव्या , प्रोअनीता गोस्वामी ने हिमांशी , प्रोफेसर गीता चौधरी ने दीपिका डॉक्टर भारती शर्मा ने संध्या डॉक्टर मनीष भूषण ने सुमाइला डॉक्टर शबीना प्रवीण ने तूबा एवं डॉक्टर रिचा राणा ने अवनी पुत्री को ₹6000 का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने शिक्षकों को बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी प्राध्यापक को बधाई दी । उन्होंने तालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही आप अपने भविष्य को उज्जवल कर सकती हैं एवं देश व समाज का नाम रोशन कर सकती हैं एसडी की हाई स्कूल के प्राभारी डीपी शर्मा ने प्राध्यापकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा हेतु इस तरह के साझा प्रयास न केवल उनके भविष्य को उज्जवल बनाते है, बल्कि समाज के विकास एवम प्रगति को गति देते हैं। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राध्यापकों ने भी शिक्षकों को उनके इस सराहनीय कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment