डीएवी में कृष्ण जन्मोत्सव पर हुआ  कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। डीएवी स्कूल, शास्त्री नगर , में  कृष्ण जन्मोत्सव का पावन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा श्री कृष्ण के जन्म की विभिन्न झांकियों को प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में बाल गोपाल तथा राधा रानी के रंग बिरंगे परिधानों में बच्चे राधा कृष्ण की प्रतिमूर्ति ही लग रहे थे।कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को मुरली, मोर पंख, माखन- मिश्री आदि शब्दों से परिचित कराया गया तथा  कृष्ण के जीवन में इन सभी के महत्व का स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की धूम में छोटे-छोटे बाल गोपालों ने दही हांडी का भी खूब आनंद लिया। कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी के बच्चों ने राधा, यशोदा, वासुदेव, श्री कृष्ण गोपियों का अभिनय किया तथा अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों द्वारा मुरली मनोहर को स्मरण करते हुए भजन प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा दूसरी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।प्राचार्या  अपर्णा जैन ने विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा उनके भावी भविष्य के लिए मंगल कामनाएं प्रदान कीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts