धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
मेरठ । बुधवार को थापर नगर स्थित अमेरिकन किड्स वा अमेरिकन स्कॉलर्स एकेडमी में जन्माष्टमी का पर बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर स्कूल परिसर में भगवान श्री कृष्णा की लीलाओं को अनेक झांकियां द्वारा दर्शाया गया इस अवसर पर छोटे.छोटे बच्चे राधा कृष्ण व ग्वाल.वाल की वेशभूषा में सज धज के आए साथ ही बच्चे भगवान श्री कृष्ण के अनेक रूपों का वर्णन किया कार्यक्रम का आकर्षण रासलीला रही स्कूल में भगवान श्री राधा कृष्ण एवं गोपियों द्वारा रासलीला बहुत ही मनमोहक तरीके से दर्शी गई स्कूल की संचालिका सारन्धपुन्डीर ने बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व बताया सेंटर हेड शालिनि माहेश्वरी ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के समस्त शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment