विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मेरठ। थाना  लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन में गुरूवार को  संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई है। विवाहिता की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी को दहेज प्रताड़ना में हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने मौके पर हंगामा कर दिया।

साकिब का निकाह अलीबाग कालोनी निवासी आयशा से 4 महीने पहले ही हुआ है। गुरूवार को  घर में आयशा  का शव मिला । विवाहिता आयशा के घरवालों ने इसे दहेज हत्या बताया । जबकि ससुराल वालों का कहना है कि बीमारी के कारण बहू की मौत हुई है।मृतक आयशा की मां हसीना बेगम, ने हत्या बताकर जांच करने की मांग की है।मां हसीना ने बताया मारपीट करते थे, शाम को फोन आया कि आवाज बंद हो गई। हमने कहा अस्पताल ले जाओ, पति बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी।जब ससुराल वालों से पूछा कि कहां इलाज कराया और अस्पताल का कागज दिखाओ तो वो दिखा नहीं सके। पड़ोसियों ने बताया कि बेटी के साथ मारपीट की है। शादी के बाद से ससुराल वाले बेटी को दुखी रखते थे। आए दिन दहेज कम लाने का ताना देते। बेटी ने कई बार हमसे कहा भी था लेकिन हम हर बार उसे समझाते थे। पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts