एक्सप्रेशंस-2023” दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं वर्कशॉप का आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में "एक्सप्रेशन2023" नामक ‘दो -दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं वर्कशॉप’ का उद्घाटन प्राचार्या प्रोफेसर अलका चौधरी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर देहरादून के प्रसिद्ध चित्रकार जयपाल सिंह, आर.जी.पी.जी कॉलेज की प्रोफेसर डा.अर्चना रानी, ईस्माइल पी.जी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिशा दिनेश एवं महाविद्यालय की चित्रकला विभागाध्यक्षा प्रोफेसर किरण प्रदीप ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी की थीम रही “गणेश –द गॉड ऑफ आर्ट्स” इस अवसर पर प्राचार्या अलका चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश विघ्नहर्ता है। गजानन प्रथम उपास्य देव हैं और संपूर्ण कलाओं के अधिष्ठाता देवता है, अतः उनकी मूर्ति अनेक प्रतीकात्मक अर्थों को ग्रहण करती है। इस अवसर पर मेरठ के विभिन्न विश्वविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता रही ।
प्रदर्शनी में दूसरे विश्वविद्यालयों एवं शहर के शिक्षकों एवं कलाकारों ने बहुत उत्साह से प्रतिभागिता की। इस चित्रकला प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गणपति की आध्यात्मिक प्रतिमा को विविध माध्यमों से साकार रूप में अभिव्यक्ति प्रदान करना रहा है। इस अवसर पर विविध महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश विषय पर बनाए गए पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। तीन ग्रुप में प्रतियोगिता कराई गई। तीनों ग्रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर अर्चना रानी, आर.जी.पी.जी. कॉलेज तथा डॉ. दिशा दिनेश,ईस्माइल कॉलेज ने निर्णायक की अहम भूमिका अदा की।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें देहरादून के उभरते कलाकार एवं कला शिक्षक श्री जे.पी. सिंह ने पी.ओ.पी.से गणेश प्रतिमा बनाकर डेमोंसट्रेशन दिया। जिसमे उन्होने प्ल्येबोर्ड को धरातल बना कर गणेश की आकृति को उभारा छात्राओं ने इस डेमोंसट्रेशन से भित्ति चित्रण परंपरा की तकनीक को सीखा जिसमे सिमरन, उमा, सिमरन, रुचि, शिवानी, दिव्या, प्रीति, प्रतिभा, मुस्कान आदि छात्राओं ने सहयोग किया। प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में लगभग 200 एंट्रीज आई। प्रदर्शनी एवं कार्यशाला की संयोजिका विभागाध्यक्षा प्रोफेसर किरण प्रदीप, सह-संयोजिका प्रोफेसर ज्योत्स्ना एवं डॉ.शुभा मालवीय रही। समन्वयक एवं संचालक के रूप में सुश्री याशी उपाध्याय ने कार्यभार संभाला। सुश्री निशा निमेष का प्रदर्शनी में सहयोग रहा।महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से प्रवक्ता वर्ग इस कार्यक्रम का हिस्सा बना, यह प्रदर्शनी दो दिनो तक दर्शकों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी। दिनांक 22/9/2023 को दिन में 2:30 बजे इसका समापन होगा, जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों एवं कलाकारों को ई- सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment