महालक्ष्मी नगर स्थित पायोनियर कॉलेज परिसर में एक दशक से संचालित हो रहा है प्रतिभाशाली व्यक्तियों का वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर
इंदौर। प्रतिभा की असली पहचान तब होती है, जब वह उम्र के हर पड़ाव में व्यक्ति का दामन पकड़कर साथ चलती रहे। इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान, पायोनियर कॉलेज परिसर में विगत 10 वर्षों से निरंतर रूप से संचालित वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में ऐसी कई बेशकीमती प्रतिभाएँ मौजूद हैं, जिनका हुनर देखते ही बनता है। इसी वर्ष सेंटर के सदस्यों ने मुस्कुराहट का एक दशक मनाया। गायन के प्रति यहाँ के सदस्यों में विशेष रूचि है। सेंटर से 70 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि इन सभी सदस्यों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।
प्रमोद जैन, डायरेक्टर, पायोनियर कॉलेज परिसर, कहते हैं, "उम्र के इस पड़ाव तक आते-आते जहाँ नृत्य-संगीत जैसी कई गतिविधियों से मन फीका होने लगता है, वहीं वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर में आने वाले बुजुर्गों का इन गतिविधियों के प्रति जोश और उत्साह वास्तव में तारीफ के काबिल है। वे न सिर्फ गायन की सर्वोत्तम प्रस्तुतियाँ देते हैं, बल्कि नृत्य कला में भी किसी से पीछे नहीं हैं। उनके इस उत्साह ने ही मुझे एक दशक से उनके लिए इस स्थान को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया है।"
गौरतलब है कि प्रत्येक सोमवार को सेंटर पर फिल्मी गीतों पर गायन की गतिविधि का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी उत्साह से भाग लेते हैं और मनोरंजन कर संगीत का भरपूर लुत्फ उठाते हैं। बीते 27 अगस्त को दिग्गज भारतीय पार्श्व गायक मुकेश चंद माथुर की 42वीं पुण्यतिथि थी। इस मौके पर सोमवार को शानदार महफिल सजाई गई, जिसमें सभी सदस्यों ने मुकेश द्वारा गाए गए गानों को एक बार फिर जीवंत कर दिया। पिछले महीने रफी साहब की पुण्यतिथि पर भी सुर और तान की सभा देखने लायक थी। सदस्य किसी भी गायक के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके को नहीं भूलते और अपनी दिलकश आवाज़ से उन्हें याद करते और पुण्यतिथि के दौरान श्रद्धांजलि देते हैं।
वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर के सदस्य न सिर्फ हर दिन यहाँ तम्बोला, चेस, कैरम, एक्यूप्रेशर जैसी विभिन्न इंडोर एक्टिविटीज़ का भरपूर आनंद लेते हैं, बल्कि निश्चित समय अंतराल में होने वाले आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। हर वर्ष वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें उम्र की सीमा से परे सदस्य नृत्य, संगीत, फैशन शो, कविता और क्विज़ जैसी कई गतिविधियों का खूब लुफ्त उठाते हैं।
No comments:
Post a Comment