आयुक्त कार्यालय में उद्योगों के समक्ष प्रदूषण से सम्बन्धित आ रही कठिनाईयो पर चर्चा एवं उनके निराकरण हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति तथा आयुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में उद्योगों के समक्ष प्रदूषण से सम्बन्धित आ रही कठिनाईयो पर चर्चा एवं उनके निराकरण हेतु आयुक्त कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में उद्योगों के समक्ष आ रही कठिनाईयों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। उद्यमियो द्वारा अपनी निम्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें पुराने जेनसेट पर रोक लगाते हुए डयूल फ्यूल से जेनसेट चलाने की बात कही गयी है। कोई भी डयूल फ्यूल किट सफल नहीं है। सीपीसीबी 4+ तकनीकी युक्त जेनरेटर को चलाने की अनुमति कितने समय तक के लिए रहेगी, नया जेनसेट स्थापित होने हेतु समुचित समय दिया जाना चाहिए, सीपीसीबी के अधिकारी जब भी किसी उद्यम का औचक निरीक्षण करें तब किसी प्रकार का शोषण न हो, सीएक्यूएम से अनुरोध है कि 125 के०वी०ए० से कम जनरेटर चलाने की अनुमति प्रदान की जाए, सीएक्यूएम द्वारा जो इकाईयों बन्द करायी जा रही है उन्हें बन्द न कराया जाये ।
सीपीसीबी के अधिकारियो द्वारा सीएक्यूएम के दिशा निर्देशों के विषय में उद्यमियों को अवगत कराया गया एवं उद्यमियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को नोट कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराये जाने हेतु कहा गया।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा सीपीसीबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह एमएसएमई, सीपीसीबी एवं सीएक्यूएम के अधिकारियो के साथ एक बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनके निराकरण हेतु यथोचित कार्यवाही करें तथा सीपीसीबी के अधिकारी उद्यमियो को सहूलियत प्रदान करे।
विधायक अमित अग्रवाल द्वारा सीपीसीबी से वायु प्रदूषण में मेरठ क्षेत्र का कितना प्रतिशत है, के सम्बन्ध में स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। आयुक्त महोदया द्वारा उद्यमियो की समस्याओं का निराकरण करने हेतु कहा गया । कार्यशाला का संचालन श्री दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।
कार्यशाला में महेन्द्र प्रसाद अपर आयुक्त उद्योग मेरठ सीपीसीबी दिल्ली से साइन्टिस्ट-सी एवं डी, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड लखनऊ से चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर पर्यावरण अभियन्ता, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं जनपद मेरठ के औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती से राजकुमार शर्मा, पंकज जैन, मिडफो से रवि ऐलन, पीमा से निपुन जैन एवं नितिन कपूर, आईआईए से गौरव जैन एवं तनुज गुप्ता एवं अन्य उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
No comments:
Post a Comment