निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र ने सर्किट हाउस में की विभागीय समीक्षा बैठक 

निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र के भ्रमण के दौरान विकास खण्ड मेरठ के ग्राम फफूंडा में संचालित आंगनबाडी केन्द्र परिसर में किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 

निदेशक महोदया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात शिशुओं का कराया गया अन्न प्राशन

मेरठ।  गुरूवार को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र लखनऊ सरनीत कौर ब्रोका  ने  मेरठ भ्रमण के दौरान विकास खण्ड मेरठ के ग्राम फफूंडा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित विभागीय भवन में संचालित आंगनबाडी केन्द्र परिसर में निम्नानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जनपद मेरठ की ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला  एवं श्रुति शर्मा  द्वारा भी जिला कार्यक्रम अधिकारी  के आमंत्रण पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।


सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत निदेशक  एवं दोनो ज्वाईंट मजिस्ट्रेट के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 5 गर्भवती महिलाओं व बाल विकास परियोजना अधिकारी खरखौदा  शीतल गुप्ता की गोद भराई एवं 6 माह तक के 05 नवजात शिशुओं का अन्न प्राशन कराया गया। आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृज 3 वर्ष, 6 वर्ष के 35 बच्चों को न्यूट्रीशनल किट का वितरण किया गया। आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मोटे अनाज (मिलेट) से बनाये गये व्यंजनों की प्रदर्शनी का निदेशक  द्वारा अवलोकन कर आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह इन व्यंजनों की रेसिपी से लाभार्थियों को भी अवगत कराये जिससे कि वह भी विभाग द्वारा दिये जाने पोषाहार (खाद्यान्न) से अपने घर पर रेसिपी बना सके। आंगनवाडी केन्द्र पर स्थापित पोषण वाटिका में सहजन के पौधे का रोपण भी निदेशक महोदया द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ए०एन०एम० द्वारा लगाये गये काउंटर पर निदेशक महोदया द्वारा अपना हीमोग्लोबीन एवं शुगर की जाँच करायी गयी तथा गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबीन भी चैक किया गया ।उक्त अवसर पर बाल विकास परियोजना शहर एवं ग्रामीण की आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण माह के उपलक्ष्य में पोषण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एक गीत प्रस्तुत किया गया।

 ग्राम फफूंडा के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर मे निर्मित आंगनवाड़ी भवन को लर्निंग लैब हेतु विकसित किये जाने के लिये शासन की योजना के अर्न्तगत चयनित किया गया जिसमे कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा भी निदेशक महोदया द्वारा की गयी ।

निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य जनपदों की भांति शीघ्र ही मेरठ में स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पोषाहार तैयार किये जाने की यूनिट लगायी जायेगी। निदेशक  द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि सम्भव कार्यक्रम में चिन्हित सैम बच्चों को प्रत्येक आंगनवाड़ी गोद लेकर उसके कुपोषण स्तर में सुधार हेतु प्रयास कर उसको आने वाले तीन माह में सैम बच्चें को सुपोषित करने में सहयोग करें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक  के व्यस्त कार्यक्रम में से मेरठ के भ्रमण हेतु समय देने पर धन्यवाद ज्ञापित कर आश्वासन दिया गया कि उनके कुशल निर्देशन में विभागीय योजनाओं के संचालन के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये मेरठ को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति में पूरे प्रदेश में जनपद को नई ऊँचाईयों पर ले जाया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं आगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts