25 व 26 को महिलाओं हेतु इस्माईल नेशनल पीजी कॉलेज  में विशेष रोजगार मेले का आयोजन

 हुनरबाज छात्राओं को मिलेगा नौकरी पाने का अवसर 

मेरठ । रोजगार मेलों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ एवं इस्माईल नेशनल गर्ल्स पीजी कालेज  के संयुक्त तत्वाधान में 25 सितम्बर व 26 सितम्बर को केवल महिलाओं के लिये विशेष रोजगार मेले का ऑफलाईन आयोजन किया जा रहा है, जिसमे निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों के एचआर/प्रतिनिधि साक्षात्कार कर अभ्यर्थियों का चयन करेगें। सेवायोजन पोर्टल (Sewayojan.up.nic.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेले हेतु ऑफलाईन/ऑनलाईन/आवेदन करने पर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी भी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वो  25 सितम्बर व 26 सितम्बर 2023 के रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि उप्र शासन श्रम एवं सेवायोजन विभाग प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उप्र लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराये जाने के उददेश्य से आयोजित किये जा रहे रोजगार मेलों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ एवं इस्माईल नेशनल गर्ल्स पी0जी0 कालेज मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-25 सितम्बर व 26 सितम्बर 2023 को केवल महिलाओं के लिये विशेष रोजगार मेले का ऑफलाईन आयोजन किया जा रहा है,।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी (डा0 रेड्डी फाउन्डेशन, नीमिया, स्पेक्ट्रम टीम मैनेजमेन्ट, महाजीत एण्ड सन्स, एडलवेस टोक्यों इन्श्योरेंस, पुखराज हैल्थ केयर, एनआईआईटी फाउन्डेशन, टाटा मोटर्स, क्यूज कॉरर्पोशन, कोजेन्ट ई सर्विसेस, शिव शक्ति ऑटोमोबाईल, यूनिर्वसल सर्विसेस) आदि कम्पनियॉं सम्मिलित हो रही हैं। जिसमें अभ्यर्थियों हेतु लगभग 5885 रिक्तियॉं है। उक्त कम्पनियों में रू0 8000 से 35000 प्रतिमाह वेतन देने वाली कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगीं। 

 उन्होंने बताया वित्तीय  वर्ष-2023-24 में कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेलो की संख्या-22, प्रतिभागी कम्पनियों की संख्या-129, प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या-4146, चयनित अभ्यर्थियों की संख्या-1719, महिला चयनित अभ्यर्थी -281 का मेलों में चयन कराया गया।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। आमंत्रित जनप्रतिनिधि  के कर कमलों द्वारा ऑफर लेटर वितरित कराये जायेंगे। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु महिला अभ्यर्थी 03 रिज्यूम, सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड (एक्स-10) एवं अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10ः00 बजे ईस्माईल नेशनल पीजी कॉलेज बुढाना गेट, नियर ईव्ज चौराहा मेरठ में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। साक्षात्कार हेतु व्यवस्थित पहनावे का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। रोजगार मेले की समस्त प्रक्रिया निःशुल्क सम्पन्न की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts