सोफिया स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हिंदू संगठन कार्यकर्ता

 बोले लव जिहाद फैला रहे दूसरे समुदाय के शिक्षक, छात्रा से कर रहे छेड़छाड़

मेरठ।  सोफिया स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने सातवीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज भेज दिए। जिसका पता चलने पर छात्रा के पिता ने स्कूल प्रधानाचार्य से शिकायत करते हुए शिक्षक पिता-पुत्र को निलंबित करने की मांग की। जांच के बाद स्कूल की ओर से पिता पुत्र को निलंबित कर भी दिया गया।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने और पिता-पुत्र पर मुकदमे की मांग करते हुए स्कूल के गेट पर धरना देना शुरू कर दिया। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्कूल प्रधानाचार्य के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को समझने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने किसी की नहीं सुनी। इस दौरान छुट्टी के बाद अभिभावकों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।

 ये था मामला 

छावनी क्षेत्र में सोफिया स्कूल है, जिसमें तिवारी कैंपस में रहने वाले बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मिर्जा शहबाज बैग व उनका बेटा अदनान बैग स्पोर्ट्स टीचर हैं। आरोप है कि अदनान ने एक सप्ताह पहले सातवीं कक्षा की छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे थे। जिसकी जानकारी छात्र ने अपने पिता को दी।

जिसके बाद छात्रा के पिता ने स्कूल पहुंचकर अदनान की शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्य से की। स्कूल की ओर से कार्रवाई करते हुए शहबाज और अदनान को निलंबित कर दिया। लेकिन हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष ललित गुप्ता उर्फ अमूल का कहना है कि दूसरे समुदाय के शिक्षक स्कूल में लव जिहाद का काम कर रहे हैं, ऐसे शिक्षक पर निलंबित कार्रवाई के साथ मुकदमा भी होना चाहिए।

हिंदू संगठन के धरने के दौरान अभिभावक भटकते रहे

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शनिवार सुबह 9:00 बजे स्कूल पहुंच गए। वे प्रिंसिपल से मिलने की मांग करने लगे। लेकिन प्रिंसिपल ने मिलने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर कार्यकर्ता स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। उस समय स्कूल के अंदर बच्चे मौजूद थे। जिस वजह से स्कूल प्रशासन को मुख्य द्वार की जगह दूसरे गेट से बच्चों को बाहर भेजना पड़ा। हालांकि स्कूल की ओर से अभिभावकों को पैरेंट्स कार्ड लेकर आने का मैसेज कर दिया गया था।

स्कूल से मांगे सीसीटीवी

एसीएम सदर संजय कुमार ने हिंदूवादी संगठनों से बात कर उन्हें समझाया। कहा कि आपकी जो भी शिकायत है उसे ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाएं उस पर एक्शन लिया जाएगा। एसीएम ने कहा कि स्कूल ने दोनों कोच पिता, पुत्र को सस्पेंड कर दिया है, मामले की जांच भी हो रही है। प्रशासन ने स्कूल से घटना से जुड़े सीसीटीवी भी मांगे हैं। उनकी भी जांच की जाएगी।

स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने, छिपाने का आरोप

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूल प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ है। इसमें कहीं न कहीं पुलिस, प्रशासन भी साथ दे रहा है। चूंकि यहां तमाम अफसरों के बच्चे भी पढ़ते हैं। कहा कि इतने बड़े स्कूल में जहां लड़कियां ही पढ़ाई करती हैं वहां मेल कोच वो भी दूसरे धर्म का हो उसे अपाइंट नहीं करना चाहिए। स्कूल में फीमेल कोच होना चाहिए। आरोप लगाया कि कोच पिता, पुत्र हैं। स्कूल ने मामले को 4 दिन दबाए रखा। कोई एक्शन नहीं लिया। कहा पहले भी सोफिया स्कूल में इस तरह की घटनाएं हुई हैं लेकिन हर बार मामला दबाया जाता रहा है। स्कूल में बच्चियां सुरक्षित नहीं। कहा कि नियमानुसार स्कूल को मामले में कानूनी रूप से शिकायत करना था, लेकिन अब तक स्कूल चुप है। पूरा मामला पॉक्सो एक्ट के उल्लंघन है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts