गाजियाबाद में अब दिल्ली से सस्ती होगी इंपोर्टेड शराब

 दिवाली से पहले शुरू होगी बिक्री, रेमी मार्टिन लुईस की बोतल सवा 3 लाख में

गाजियाबाद।शराब के शौकीनों को इंपोर्टेड शराब खरीदने के लिए उन्हें दिल्ली नहीं जाना होगा। गाजियाबाद में ही प्राइम शॉप पर उन्हें 10 हजार रुपए से लेकर सवा तीन लाख रुपए कीमत तक वाली इंपोर्टेड शराब मिल सकेगी। इसके लिए शराब कंपनियों और उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के बीच सहमति बन गई है। उम्मीद है कि दिवाली से पहले गाजियाबाद में इंपोर्टेड शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पहले भी इंपोर्टेड शराब बिकती रही है। लेकिन इसकी कीमतें दिल्ली से ज्यादा थीं। इस पर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति जताई। शराब कंपनियों ने यूपी में सस्ती शराब बेचने से इनकार कर दिया। कंपनियों के अड़ियल रवैये को देखते हुए आबकारी विभाग ने यूपी में दिल्ली से इंपोर्टेड शराब लाने पर रोक लगा दी।
गाजियाबाद- नोएडा के बॉर्डरों पर सख्ती करके सैकड़ों लोग इंपोर्टेड शराब की तस्करी के जुर्म में पकड़े भी गए। ऐसे में इंपोर्टेड शराब की बिक्री में कुछ कमी आई। जिसके बाद शराब कंपनियों के नखरे कुछ ढीले हुए और उन्होंने यूपी में सस्ती इंपोर्टेड शराब बेचने पर सहमति जता दी है। इसे लेकर पिछले दिनों एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है।
दिल्ली से भी सस्ती होगी शराब
गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अनुसार, इंपोर्टेड शराब दिल्ली से सस्ती यूपी में मिलेगी। गाजियाबाद में प्राइम शॉप पर करीब 10 ब्रांड्स की शराब मिलेगी। प्राइम शॉप चुनिंदा मॉल्स में ही हैं। उदाहरण के तौर पर रेमी मार्टिन लुईस 13 की एक बोतल दिल्ली में 4 लाख रुपए की है। यही शराब अब गाजियाबाद में 3 लाख 24200 रुपए में मिल सकेगी। आबकारी अधिकारी ने कहा कि दिवाली से पहले ही गाजियाबाद में इंपोर्टेड शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। इससे यूपी सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts