दुकान में रखें एसिड को जूस समझ कर मूक बधिर बच्चे ने  पिया ,हालात खतरे से बाहर 

मेरठ। थाना गंगा नगर क्षेत्र में अपनी मॉ के साथ किराना स्टोर पर गये एक बच्चें ने दूकान में रखे एसिड को जूस समझ कर पी लिया। तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतर से बाहर बताई जा रही है। 

 गंगानगर निवासी रागनी गुप्ता ने बताया कि उनका 8 वर्षीय बेटा दिव्यांश शुक्रवार देर शाम अपने पिता विपिन के साथ मार्केट में घूमने के लिए गया था। रास्ते में किराना स्टोर पर बेटे ने पिता से बिस्किट लेने के लिए कहा। पिता समान दिलाने के लिए प्रियांशी गुप्ता किराना स्टोर पर रुक गए। उनकी दुकान पर बैठे दुकान मालिक के बेटे से उसकी निगरानी रखने की बात कहकर पास की दुकान पर सामान लेने के चले गए।

इसी बीच मुखबधिर बच्चों ने दुकान में रखे एसिड की बोतल को उठाकर पी लिया। एसिड की बोतल को जूस समझकर पीने के बाद बच्चे के मुंह से खून आना शुरू हो गया। पिता विपिन जब पास की दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा उनके बेटे के मुंह से खून आ रहा था। आनंद फानन में पिता विपिन बेटे को गंगानगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया दिया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार बताया। बच्चे के द्वारा एसिड पीने की सूचना पर दुकान मालिक की पत्नी प्रियांशी गुप्ता भी मौके पर पहुंच गई और बच्चे का हाल जाना।

 इस मामले में दिव्यांश की माता का कहना है कि जब बेटे को दुकानदार के बेटे की निगरानी में छोड़कर गए थे तो उन्होंने ध्यान क्यों नहीं रखा। इसके चलते पीड़िता के पति विपिन ने दुकानदार के खिलाफ तहरीर देने की बात कही है। सूचना पर गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित परिवार से दुकान मालिक के खिलाफ तहरीर देने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक किसी और से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts